¡Sorpréndeme!

Cyclone Gulab: आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, छह मछुआरे समंदर में लापता | Gulab Cyclone Update

2021-09-27 489 Dailymotion

Cyclone Gulab: चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकराया। तूफान के टकराने के बाद समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। इस दौरान तूफान की चपेट में आने से करीब 39000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि आज और कल इस तूफान का आफ्टर इफेक्ट देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर दिखाई दे सकता है।